इटारसी। तवानगर थाना अंतर्गत ग्राम बटकुई में एक व्यक्ति ने अपने घर के सामने रहने वाली महिला को सिर्फ इस बात पर फावड़ा मार दिया, क्योंकि उसने आरोपी को तंबाकू नहीं दी थी। महिला के हाथ में चोट आयी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बटकुई में सेवंती बाई पति शेर सिंह दरोई 45 वर्ष ने तवानगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि उसके घर के सामने रहने वाले राकेश पिता सुखीलाल दरोई ने आज सुबह करीब 9 बजे खाने के लिए तंबाकू मांगी थी। उसने तंबाकू नहीं होने का कहकर मना कर दिया तो राकेश ने उससे गाली गलौच करते हुए फावड़ा मार दिया जो उसके हाथ में लगा। आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने आरोपी पर धारा 294, 323, 506 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।