एसडीओ राजस्व को दिया ज्ञापन
इटारसी। आदिवासी ब्लाक केसला के ग्राम गोंची तरोंदा में अधिकांश मजदूर वर्ग निवासी करता है। इनको शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरपंच और सचिव से कई बार निवेदन के बावजूद इनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है।
ग्रामीणों ने आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर शिकायत की है। ग्रामीणों ने तहसीलदार तृप्ति पटेरिया को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, पट्टे की समस्या, नाली निकासी नहीं होना, शौचालय के अलावा मकान का पानी निकासी नहीं होने से नमी के कारण दीवारें गिरने की कगार पर हैं। ग्राम पंचायत द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है। जो शिकायत करता है तो पुलिस में शिकायत करने की धमकी देकर चुप करा दिया जाता है। इसके अलावा बच्चों के जाति प्रमाण पत्र 50 वर्ष का रिकार्ड नहीं होने से नहीं बन पा रहे हैं। गांव के हनुमान मंदिर में जाने का रास्ता वनरक्षकों ने बंद कर रखा है जिसे खुलवाया जाए। इन मांगों का ज्ञापन देकर ग्रामीणों ने समस्या हल करने की मांग की है।