चालीस हजार के मोबाइल के साथ चोर को पकड़ा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। जीआरपी ने चालीस हजार के मोबाइल के साथ स्टेशन पर निगरानी के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह मोबाइल उसने गोदान एक्सप्रेस से चुराना बताया है।
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार सहायक उपनिरीक्षक रमेश वर्मा को स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान एक युवक संदिग्ध लगा। पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल पांडे पिता केशव प्रसाद 26 वर्ष, निवासी भीकमपुर थाना मेहनगर जिला आमजगढ़ उत्तरप्रदेश बताया। श्री वर्मा ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें चार मोबाइल मिले। जब उसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 5 अप्रैल को उसने गोदान एक्सप्रेस के एसी कोच बी-4 से ये मोबाइल उड़ाए हैं। उसके पास से चारों मोबाइल जब्त कर गिरफ्तार किया तथा आज कोर्ट में पेश किया है।

error: Content is protected !!