होशंगाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेश के मेधावी स्कूली विद्यार्थियों के साथ सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री के छू लेंगे आसमान कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टेलीविजन के माध्यम से किया। मुख्यमंत्री ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर एवं श्रमिक परिवारों के मेधावी बच्चों जिन्होंने हायर सेंकडरी परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक लेकर आए हैं उनकी फीस सरकार भरेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को लैपटॉप प्रदान किया जाएगा। मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ समाज के सभी वर्गों के बच्चो को मिलेगा। पिपरिया के शासकीय आरएनए उत्कृष्ट उमावि में स्कूली विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना। उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम भी किया था। मुख्यमंत्री ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा किए। विषय चयन के बारे में एवं कैरियर चयन के संबंध में मार्ग दर्शन सभी विद्यार्थियों को दिया और उचित समाधान करने की बात कही। उत्कृष्ट विद्यालय पिपरिया में लगभग 300 विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना।