होशंगाबाद। बाबई ब्लाक के ग्राम गोरा में खेत पर काम कर रहे एक ग्रामीण पर जंगली सुअर ने हमला कर घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गोरा में खेत पर काम कर रहे रोशन गिरी गोस्वामी पिता माखन गोस्वामी के ऊपर अचानक जंगली सुअर ने प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में ग्रामीण घायल हो गया। उसे गंभीरा अवस्था में होशंगाबाद स्थित नर्मदा अपना अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि जंगली सुअर ने ग्रामीण को बुरी तरह से नोंच दिया है। अस्पताल में रोशन गिरी गोस्वामी को करीब 100 टांके आये हैं। उसका उपचार जारी है।