इटारसी। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की टास्क फोर्स कमेटी की एक बैठक नगर पालिका स्थित कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें लीड बैंक मैनेजर सहित बैंकर्स उपस्थित थे।
बैठक में लीड बैंक मैनेजर रमेश ने बताया कि मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण एवं स्वरोजगार ऋण के टारगेट को समय पर पूरा करें। इसके साथ ही स्वसहायता समूह गठन एवं उनके बैंक ऋण को भी पूरा करें। बैठक में सीएमओ हरिओम वर्मा, सहायक परियोजना अधिकारी राजेन्द्र शर्मा, सिटी मैनेजर भगवान सिंह राजपूत, दिव्या मिश्रा ने परियोजना के लक्ष्यों पर जानकारी प्रदान की।