इटारसी। शहर में एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने यहां टोटल लॉक डाउन घोषित कर दिया है। टोटल लॉक डाउन घोषित होने के बाद बुधवार को सुबह से ही प्रशासन और पुलिस का सख्त रुख देखने को मिला। बाजार में आज कोई दुकानें नहीं खुलीं। केवल दवा और दूध की दुकानों को ही टोटल लॉक डाउन से मुक्त रखा गया था।
पुलिस ने शहर के भीतर आने वाले लगभग सभी मार्गों पर नाकाबंदी कर रखी थी। सुबह से पुलिस, राजस्व विभाग की टोलियां वार्डों में लाठियां लेकर भ्रमण कर रही थीं तो नाकाबंदी में केवल उन वाहनों को ही शहर में प्रवेश करने दिया जा रहा था, जिनका आना अति आवश्यक था। सब्जी मंडी को पूर्णत: बंद कर दिया और किराना मार्केट भी टोटल लॉक डाउन में पूरी तरह से बंद रहा। सब्जियों को हाथ ठेलों पर मोहल्लों में बिकवाया जा रहा है तो किराना केवल पंजीकृत दुकानों से होम डिलेवरी के जरिये ही बेचने की अनुमति है।
आज सुबह गांवों से सब्जी लेकर शहर आने वाले सैंकड़ों सब्जी किसानों को रोकने के लिए पुलिस, राजस्व और नगर पालिका का अमला नाकों पर तैनात था। एक टीम में पांच-पांच सदस्यों की तैनाती रही। शहर के भीतर आने वाले सभी रास्तों पर सख्त नाकाबंदी की गई थी। टोटल लॉक डाउन में सारा दिन शहर के लोग अपने-अपने घरों में कैद रहे। बाजार पूर्णत: बंद रहा। सुबह से शहर के सभी 34 वार्डों में राजस्व विभाग और पुलिस की पांच सदस्यीय टीम घूमी और लोगों को घरों के भीतर ही रहने की समझाईश प्रदान की गई।