इटारसी। यातायात पुलिस ने धौंखेड़ा रोड पर चैकिंग के दौरान रेत खदान से आ रहे ओवरलोडेड डंपरों को पकड़ा है। पुलिस ने नेशनल हाईवे पर धौंखेड़ा तिराहे पर जांच के दौरान रेत से भरे दो डंपर पकड़कर उनके कागजात मांगे हैं। दोनों डंपर इंदौर के किसी कारोबारी के बताए जा रहे हैं।