इटारसी। एनएफआईआर के आह्वान पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ कार्यालय में मजदूर विरोधी परिवर्तन संगोष्ठी के विरुद्ध रेल बचाओ संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेश पांडे एवं सचिव आरके यादव, मंडल कोषाध्यक्ष भूमेश माथुर ने गोष्ठी का नेतृत्व किया।
संघ प्रवक्ता जगदीश जुनानिया ने बताया कि एडीईएन, एचएन सिंह व एसएसई, केसी गुप्ता सीएंडडब्ल्यू के विशेष आतिथ्य में संघ के सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस मौके पर सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों, श्रम कानून में बदलाव, रेल कर्मचारियों को कम करना, ठेकेदारी, रेल निजीकरण करना आदि मुद्दों पर चर्चा करके संगठन को एकजुट होकर कड़ा विरोध करने प्रेरित किया। संगोष्ठी में सरताज हुसैन, महाकालेश्वर कश्यप, शेख रमजान, अशोक दुबे, कुंदन आगलावे, अनिल गुप्ता, मनोज कलोसिया, अर्जुन उटवार, मिलन गुप्ता, संतोष चतुर्वेदी, अभिमन्यु सिंह, कुलदीप दुबे, हसन नजमी, हीरामन, शंकर राव, पुरुषोत्तम सैनी, शंभू सिंह, अतर सिंह मीणा, रूपकिशोर मेहतो, योगेश चौरे, चाल्स्र्टन पावेल, वकील सिंह, श्याम सिंह, राजेंद्र दुबे, सचिन यादव, संदीप सराठे, रमाकांत, शर्मा वीरेंद्र कुमार, दिगंबर कुमार, संजय कुमार सहित अनेक पदाधिकारी एवं रेल कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन भगवती वर्मा ने किया। हसन नजमी ने राष्ट्रगान के साथ संगोष्ठी का समापन किया।