होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह ने प्रशासनिक कार्य सुविधा के दृष्टिगत डिप्टी कलेक्टर सतीश राय को अनुविभागीय दंडाधिकारी इटारसी नियुक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि इटारसी के अनुविभागीय अधिकारी हरेंद्र नारायण इन दिनों होम क्वरेन्टाइन हैं और उनके फील्ड पर नहीं रहने से कार्य की गति प्रभावित हो रही है। प्रशासनिक दृष्टि से और बेहतर कार्य हो इसके लिए कलेक्टर ने एसडीएम पद पर डिप्टी कलेक्टर सतीश राय को पदस्थ किया है।