इटारसी। गुरु हनुमान व्यायामशाला पुरानी इटारसी के तत्वावधान में आज शाम यहां गांधी मैदान में हुए ईनामी दंगल में देशभर से आए दो दर्जन से अधिक पहलनवानों ने आज अपने-अपने दांव आजमाए, लेकिन इनमें से महज आधा दर्जन के फैसले हुए, ज्यादातर जोड़ बराबरी पर छूटी है। दंगल में मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, नीलेश चौधरी आदि ने पहुंचकर पहलवानों की हौसला अफजायी की। आयोजन समिति ने अतिथियों का साफा बांधकर स्वागत किया।
दंगल में जिन कल्लू पहलवान रावेर और ओमकांत पहलवान आगरा के बीच कुश्ती देखने दर्शक आखिरी तक जुटे रहे, उनमें कल्लू पहलवान तो आए, लेकिन ओमकांत पहलवान अखाड़े में नहीं पहुंचे। दंगल में कलिन पहलवान कोल्हापुर और बल्लू पहलवान ग्वालियर, मोंटी मप्र पुलिस जबलपुर और भूपेन्द्र ग्वालियर, तैयब अली रावेर और वसीम उज्जैन केसरी, सोहिल बुरहानपुर रोहित भोपाल, चिंटू बुरहानपुर और एजाज भोपाल, गोविंदा हरदा, सादिक औरंगाबाद, यूसुफ रावेर, वीरू इटारसी, सलीम कोल्हापुर, रोहित सीहोर, सलीम जबलपुर, अज्जू हरदा, राहुल सीहोर, नदीम बुरहानपुर, साजिद भोपाल, इमरान बुदनी, इरफान बुदनी, वाजिद बुरहानपुर, शिवा सोहागपुर, कमलेश इटारसी के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा।
जो पहलवान जीते हैं उनमें कृष्णा पहलवान ग्वालियर, रेशम पहलवान इटारसी, अनुज पहलवान दिल्ली, सौरभ पहलवान सीहोर, किशन पहलवान इटारसी, बंटी पहलवान इटारसी आदि शामिल हैं। दंगल में मोहन पहलवान, भगवानदास पहलवान, प्रदीप पहाड़ी पहलवान सहित कई स्थानीय दिग्गज पहलवानों ने दंगल को निर्विघ्न संपन्न कराया है। कुश्ती का मुकाबला रात सवा दस बजे तक चला। देर रात तक चले मुकाबले में गांधी मैदान पर हजारों की संख्या में कुश्ती प्रेमी मौजूद थे।