इटारसी। पुलिस अधीक्षक अरविन्द सक्सेना के मार्गदर्शन एवं अति पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा तथा एसडीओपी उमेश द्विवेदी के निर्देशन में इटारसी पुलिस ने आज 1 ईरानी डेरा इटारसी में छापामार कार्यवाही करते हुए सलीम पिता अब्बास ईरानी को अवैध मादक पदार्थ 2 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
इटारसी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। इटारसी पुलिस ने विगत 3 माह में 7 गांजा तस्करों के एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की है। छापामार कार्यवाही करने वाली इटारसी पुलिस टीम में थाना प्रभारी इटारसी विक्रम रजक के साथ उपनिरीक्षक मोनिका गौर, सउनि एचके शुक्ला, आरक्षक हेमंत तिवारी, भूपेश मिश्रा, भागवेंद्र, प्रदीप सोलंकी, राजेश पवार की मुख्य भूमिका रही है।