धरना दे रहे महेश मिहानी ने की आत्मदाह की घोषणा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। अपने भाईयों की गिरफ्तारी की मांग लेकर जयस्तंभ चौक पर धरना दे रहे अनाज व्यापारी महेश मिहानी ने आज शाम पुलिस प्रशासन को दो दिन का वक्त देते हुए आत्मदाह करने की घोषणा की है। पुलिस पर कथित मिलीभगत का आरोप लगाते हुए श्री मिहानी ने कहा है कि उनको न्याय चाहिए। उन पर बनाया प्रकरण झूठा है, इसे वापस लिया जाना चाहिए और उनके साथ कथित तौर पर मारपीट करने वाले उनके भाईयों को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका अनशन तोडऩे और उनको अस्पताल में भर्ती करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। वे अनशन स्थल से किसी भी स्थिति में उठकर नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि षड्यंत्रपूर्वक उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कराके पंद्रह दिन के लिए जेल भेजने की तैयारी भी थी, वे अनशन पर नहीं बैठते तो उनको जेल भेज दिया गया होता।

error: Content is protected !!