इटारसी। पथरोटा थाना अंतर्गत ग्राम मलोथर के पास बड़ी नहर की पटरी के किराने पर एक युवक की नहर में डूबने से मौत का समाचार है। इसकी सूचना पथरोटा थाने में सोमलवाड़ाखुर्द निवासी शिवशंकर पिता रामदीन उईके ने दी है। शिवशंकर ने बताया कि उसका 19 वर्षीय पुत्र दुर्गेश की मौत नहर में डूबने से हो गयी है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
इलाज के दौरान महिला की मौत
पुरानी इटारसी निवासी एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी। सिविल अस्पताल के वार्डबॉय की सूचना पर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार पुरानी इटारसी के टावर मोहल्ला निवासी शीला पति राजू ठाकुर 30 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसकी सूचना शासकीय अस्पताल के वार्डबॉय सीताराम पिता मदनलाल कपाडिय़ा ने पुलिस को दी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।