होशंगाबाद। लोक अभियोजन संचालनालय महानिदेशक पुरूषोत्तम शर्मा, वरिष्ठ आईपीएस की मंशानुसार जिले एवं तहसील न्यायालयों में पदस्थ समस्त कोर्ट मोहर्रिरों की कार्य दक्षता एवं नियंत्रण हेतु शनिवार को पुलिस वेलफेयर केन्द्र, पुलिस लाईन होशंगाबाद में एक दिवसीय विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद एमएल छारी उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक श्री छारी ने समस्त कोर्ट मोहर्रिरों को कुशलता व तत्परता से कार्य करते हुये अपने कार्यों का मूल्यांकन करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने अच्छा कार्य करने वाले कोर्ट मोहर्रिरों को ईनाम देने और कार्य में लापरवाही करने वालों के लिये अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कहीं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मार्गदर्शक के रूप में उप-संचालक अभियोजन गोविन्द शाह, आयोजक के रूप में जिला लोक अभियोजन अधिकारी केपी अहिरवार व अन्य अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रक्षित निरीक्षक डीपी आर्य का विशेष योगदान रहा। वरिष्ठ प्रशिक्षक के रूप में अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी पिपरिया केसी पटेल द्वारा कोर्ट मोहर्रिरों को समंस-वारंट संबंधी कार्यवाहियों एवं अपराधियों के अंगुल चिन्ह लेने की बारीकियां समझाते हुये उनके प्रश्नों के उत्तर दिये तथा उनके द्वारा बताई गई समस्याओं को लिखकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही।