परीक्षा सामग्री कलेक्टर के प्रतिनिधि की उपस्थित में निकाली जाएगी

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं अपर कलेक्टर मनोज सरियाम ने एक आदेश जारी कर उडऩदस्ता दल प्रभारी एवं सदस्यों की नियुक्ति की है। यह सभी उडऩदस्ता दल प्रभारी हाईस्कूल एवं हायरसेकेण्डरी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र निर्धारित समय पर प्राप्त करेंगे। अपर कलेक्टर ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए निर्देश जारी किए हैं कि पूरी सुरक्षा व्यवस्था के तहत परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र लाकर परीक्षा संचालन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस हेतु प्रत्येक थाने में गोपनीय सामग्री निकालते समय केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, थाना प्रभारी एवं कलेक्टर के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
कलेक्टर के प्रतिनिधि की अनुपस्थिति में प्रश्नपत्र निकालने की कार्यवाही नहीं की जाएगी। हर हाल में प्रश्नपत्र परीक्षा सामग्री कलेक्टर के प्रतिनिधि की उपस्थिति में निकाली जाएगी। केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष प्रतिदिन ड्यूटी बदल-बदल कर प्रश्नपत्र के पैकेट स्वयं निकालते समय पुलिस स्टेशन में रखी अभिरक्षा पंजी क्रमांक एक व परीक्षा केन्द्र पर रखी अभिरक्षा पंजी क्रमांक 2 पर यथास्थान प्रविष्टि कर हस्ताक्षर करना सुनिश्चित करेंगे। प्रश्नपत्र के बॉक्स में 2 मजबूत ताले रखेंगे। एक ताले की चाबी केन्द्राध्यक्ष के पास तथा दूसरे ताले की चाबी सहायक केन्द्राध्यक्ष के पास रहेगी तथा बॉक्स को प्रतिदिन सील किया जाएगा।

error: Content is protected !!