तालाब 8 से 9 फीट तक गहरे बनाए जाएं – कमिश्नर

होशंगाबाद। नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर उमाकांत उमराव ने लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना, तवा परियोजना एवं विद्युत विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि जो भी तालाब बनायें तो अनिवार्य रूप से वो 8 से 9 फीट गहरे हों ताकि उनमें जनवरी-फरवरी माह तक पानी रह सके। कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि वर्ष 1980-82 में नर्मदा नदी में कितना फ्लो था उसकी, संभाग की कितनी नदियों में फ्लो मीटर लगा है, इसकी जानकारी दें। अधिकारियों ने बताया कि एमपीआरडीसी के 2 मार्ग पूर्ण हो चुके हैं तथा शेष 4 मार्ग में से 2 मार्ग अप्रैल में पूर्ण हो जाएंगे।
पीआईयू के अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष 21 निर्माण कार्यों का लक्ष्य में 11 निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं एवं शेष कार्य प्रगति में हैं। विद्युत विभाग की सौभाग्य योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे 8 मार्च को सभी ग्राम पंचायतों में होने वाली विशेष ग्राम सभा में सौभाग्य योजना की जानकारी सभी को दें। उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना में नर्मदापुरम् संभाग को प्रथम स्थान पर लाने के लिए अभी से सतत प्रयास किए जाएं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!