पहल : कार्ड में लिखा, मतदान करके ही शादी में आए

Post by: Manju Thakur

बनखेड़ी। लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग विभिन्न प्रकार के जतन कर रहा है। इसी कड़ी में बनखेड़ी ब्लॉक के ग्राम मछेरा के पचौरी परिवार ने भी भरपूर साथ निभाया। ग्राम मछेरा कला निवासी स्व. अशोक कुमार पचौरी के पुत्र सुरेंद्र के वैवाहिक कार्ड के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मतदान करने के बाद विवाह कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
bankhedi4519 1
कार्ड में केवल एक ही स्थान पर स्लोगन नहीं छपा, बल्कि कार्ड में विभिन्न प्रकार से मतदान की अपील की गई है। वर पक्ष के आगे वर पक्ष के योग्य प्रत्याशी एवं वधु पक्ष में सुशील प्रत्याशी लिखवाया है प्रसंग है मतदान और मनदान का।
विशेष अनुरोध में लिखा है कृपया अपना मतदान कर कार्यक्रम में पधारे हमें गौरवान्वित करें। लिफाफे के ऊपर 6 मई को देश हित एवं स्वहित में बिना लोभ लालच के सोच समझ के मतदान करने की अपील की है।

error: Content is protected !!