पुलिस ने पिस्टल के साथ दो बदमाश पकड़े

Post by: Manju Thakur

बनखेड़ी। पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक विदेशी पिस्टल सहित दो जिंदा कारतूस और एक तलवार भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक एमएल छारी के मार्गदर्शन, एएसपी घनश्याम मालवीय के नेतृत्व एवं एसडीओपी रणविजय सिंह के निर्देशन में बनखेडी थाना प्रभारी शंकरलाल झारिया व उनकी टीम ने दो शातिर बदमाशोंं को गिरफ्तार कर उनके पास से एक विदेशी पिस्टल सहित दो जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी शंकरलाल झारिया ने बताया कि आरोपी संतोष कहार व रोहित कहार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से एक तलवार भी जब्त की गई। दोनो आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक सेंगर, सहायक उपनिरीक्षक गौरीशंकर मांझी, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र शुक्ला, प्रकाश अहिरवार, आरक्षक मिथिलेश संदीप चौधरी, शशिकांत, आरक्षक गोवर्धन सिंह, आरक्षक प्रकाश कुमार अहिरवार आदि का सराहनीय योगदान रहा है ।

error: Content is protected !!