पुलिस महकमे के 60 पुलिस कर्मी हुए इधर से उधर

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। पुलिस अधीक्षक आशुतोष प्रताप सिंह के निर्देश पर जिले के 60 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया। जिसमें जिले के 1 निरीक्षक, 17 उपनिरीक्षक सहित 7 सहायक उपनिरीक्षक सहित आरक्षकों को इधर से उधर किया गया है। जिसमें थाना पिपरिया के निरीक्षक कीरत प्रसाद धु्रवे को नियंत्रण कक्ष प्रभारी स्थानांतरित किया गया। वहीं सिवनीमालवा थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक अशोक बरबड़े को थाना प्रभारी पिपरिया, थाना होशंगाबाद के उपनिरीक्षक विजयशंकर द्विवेदी को यातायात इटारसी, रक्षित केन्द्र में पदस्थ उपनिरीक्षक जितेन्द्र उर्फ वैष्णव को थाना होशंगाबाद, रक्षित केन्द्र के उपनिरीक्षक मनोज उइके को थाना होशंगाबाद, रक्षित केन्द्र के उपनिरीक्षक आरके पाठक को थाना बाबई, थाना होशंगाबाद के उपनिरीक्षक राजकुमार कुमसारिया को थाना प्रभारी रामपुर गुर्रा, थाना इटारसी के उपनिरीक्षक नागेश वर्मा को थाना प्रभारी शिवपुर, थाना बाबई के उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान को थाना प्रभारी डोलरिया, थाना शिवपुर के उपनिरीक्षक मोहनीश वैश को स्टेशन रोड थाना पिपरिया, थाना देहात की उपनिरीक्षक मोनिका गौर को थाना प्रभारी केसला, थाना डोलरिया की उपनिरीक्षक मीतू पाल को देहात थाना, थाना तवानगर के उप निरीक्षक नीरज पाल को थाना होशंगाबाद, थाना केसला के उप निरीक्षक ब्रजेश उइके को थाना पिपरिया, थाना पिपरिया के उपनिरीक्षक अरविंद धु्रवे को थाना प्रभारी तवा नगर, थाना रामपुर गुर्रा की उपनिरीक्षक रेणुका पारसे को रक्षित केन्द्र, रक्षित केन्द्र के उपनिरीक्षक अनिल राठौर को थाना पिपरिया, रक्षित केन्द्र के सहायक उपनिरीक्षक आरसी खातरकर को थाना सिवनीमालवा, रक्षित केन्द्र के सउनि जगदीश प्रसाद मालवीय को थाना डोलरिया, रक्षित केन्द्र के सउनि अखिलेश गौर को थाना बाबई, रक्षित केन्द्र के सउनि राजेन्द्र दुबे को थाना केसला, थाना होशंगाबाद के सउनि दिनेश पाल को थाना बनखेड़ी, थाना केसला के सउनि मुन्नालाल सूर्यवंशी को थाना इटारसी, थाना बनखेड़ी के सउनि कुंअर सिंह रघुवंशी को थाना बाबई एवं रक्षित केन्द्र के आरक्षक शिवकुमार वर्मा को थाना सोहागपुर, रक्षित केन्द्र के आरक्षक कीर्ति नायर को थाना होशंगाबाद, थाना इटारसी के प्र.आरक्षक महेन्द्र सिंह को थाना सोहागपुर, थाना होशंगाबाद के प्र.आरक्षक भागीरथ प्रसाद को खजाना गार्ड होशंगाबाद, नियंत्रण कक्ष के प्र.आरक्षक देवेन्द्र सोनी को स्टेशन रोड थाना पिपरिया, थाना तवानगर की आरक्षक चंद्रकुमार चौहान को थाना होशंगाबाद, रक्षित केन्द्र के प्रधान आरक्षक राजकुमार भदौरिया को थाना देहात, थाना इटारसी के आरक्षक मेहरबान सिंह को थाना होशंगाबाद, रक्षित केन्द्र के आरक्षक महेश गोहे को थाना इटारसी, रक्षित केन्द्र के आरक्षक ऋषभ ठाकुर को एसडीओपी कार्यालय होशंगाबाद, रक्षित केन्द्र के आरक्षक रामाधार को स्टेशन रोड थाना पिपरिया, रक्षित केन्द्र के आरक्षक बब्लू बटके को थाना पथरौटा, रक्षित केन्द्र के आरक्षक मनोज को थाना तवानगर, रक्षित केन्द्र के आरक्षक बृजलाल को थाना रामपुर गुर्रा, रक्षित केन्द्र के आरक्षक प्रकाश कुमरे को थाना इटारसी, रक्षित केन्द्र के आरक्षक संदीप धु्रवे को थाना तवानगर, रक्षित केन्द्र के आरक्षक प्रेमनारायण मंडलेकर को थाना शिवपुर, रक्षित केन्द्र के आरक्षक जयपाल गावड़े को थाना तवानगर, रक्षित केन्द्र के आरक्षक शुभम राजपूत को थाना पथरोटा, रक्षित केन्द्र के आरक्षक सतीश झारिया को थाना इटारसी, रक्षित केन्द्र के आरक्षक ब्रजेश शिल्पी को थाना बाबई, थाना इटारसी के आरक्षक भुवनेश सिंह भदौरिया को थाना सिवनीमालवा, थाना इटारसी के पुरूषोत्तम रावत को थाना पचमढ़ी, यातायात पिपरिया के आरक्षक रामनारायण सिंह को थ
ाना पिपरिया, थाना होशंगाबाद के आरक्षक सुरेश कुमार को थाना पचमढ़ी, थाना डोलरिया के आरक्षक राजेश गौर को थाना इटारसी, थाना पचमढ़ी के आरक्षक अंकित धनकर को थाना इटारसी, थाना इटारसी के आरक्षक प्रदीप चौधरी को रक्षित केन्द्र, थाना इटारसी के आरक्षक चंद्रशेखर चौरे को रक्षित केन्द्र, थाना होशंगाबाद के दीपक मीना को रक्षित केन्द्र, थाना होशंगाबाद के चेतन नरवरे को रक्षित केन्द्र, थाना होशंगाबाद के राजकुमार झगाटे को रक्षित केन्द्र, रक्षित केन्द्र के आरक्षक ताराचंद को एसडीओपी कार्यालय होशंगाबाद, थाना होशंगाबाद की आरक्षक योगिता सोनी को थाना देहात, वेतन शाखा जिला पुलिस कार्यालय की आरक्षक अंजना मंडराई को थाना होशंगाबाद पदस्थ किया गया है।

error: Content is protected !!