होशंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारंभ किया। देश के लगभग 650 शाखाओं एवं 3 हजार से अधिक एक्सेस पाइंट्स के माध्यम से बैकिंग सुविधा का उपलब्ध कराई जाएगी। होशंगाबाद डाकघर में भी पोस्ट पेमेंट्स बैंक का शुभारंभ प्रधानमंत्री ने किया। नर्मदा महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री श्री मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक देश के इतिहास में एक अभूतपूर्व शुरूआत है। इसके माध्यम से दूर दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बैकिंग की सुविधाएं उनके दरवाजे पर डाकिये के माध्यम से प्रदान की जाएगी। दशकों से आपकी चि_ियां लाने वाला डाकिया अब आपके द्वार पर बैंक लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि देश में बैकिंग व्यवस्था एवं डिजिटल लेनदेन की व्यवस्था को विस्तार देने में पेमेंट्स बैंक बडा योगदान देगा। ग्रामीण इलाकों में जहां बैंकों की पहुंच नही है वहां डाक विभाग की पहुंच है। ऐसे में जो लोग अभी तक बैकिंग सुविधाओं से वंचित थे उन्हें यह सुविधाएं प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सारी प्रक्रिया को बहुत ही आसान बनाया गया है। केवल आधार कार्ड एवं बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर मिनिटों में खाता खुल जाएगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा पोस्ट पेमेंट्स बैंक के मोबाईल ऐप को लांच किया गया।
होशंगाबाद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मप्र विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक नए भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि पहले डाकियों के माध्यम से हम अपनों से जुड़े रहते थे परंतु अब तकनीक के विकास के साथ चि_ियों का उपयोग बंद हो गया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में डाक विभाग को एक नई पहचान दी जा रही है। हमें विश्वास है कि डाक विभाग इस योजना को अच्छी तरह से क्रियान्वित करने में सफल होगा। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खण्डेलवाल ने कहा कि डाक विभाग कई दशकों से डाकियों के माध्यम से रिश्तों को जोडऩे का काम कर रहा है। अब डाकघरों के मजबूत एवं विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से बैकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। बताया गया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की प्रत्येक जिले में कम से कम एक शाखा होगी। इस बैंक में ट्रांजेक्शन करने पर किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लगेगा। एसएमएस अपडेट, एटीएम आदि सुविधाओं के लिये भी चार्ज नहीं देना पडेगा। कार्यक्रम में होशंगाबाद डाकघर के प्रवर अधीक्षक डीसी भावसार, मनोहर बडानी, अन्य जन प्रतिनिधि, डाक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।