प्रआ योजना की राशि जल्द नहीं मिली तो होगा आंदोलन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नगर पालिका में स्वास्थ्य समिति के सभापति राकेश जाधव ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि आने के बावजूद हितग्राहियों को नहीं देने पर नगर पालिका प्रशासन की तानाशाही करार दिया है। उनका कहना है कि यह तानाशाही है। प्रशासन ने 621 हितग्राहियों को बेवजह अपात्र घोषित कर दिया और शासन के नियमों की घेर अनदेखी की है।
उन्होंने कहा कि शासकीय नियमों की अनदेखी करके हितग्राहियाकें को अपात्र करना पूर्णत: तानाशाही है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर को शिाियत के बाद तीन दिन में पुन: जांच का पत्र लिखा परंतु स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। जल्द ही 621 हितग्राहियों को न्याय नहीं मिला तो हमें आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार होगा।
उन्होंने एसबीएम सीसमओ ग्रुप में आदेश की एक इमेज भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें एक मैसेज में लिखा है कि आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार ऐसे सभी निकाय जहां प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु नगरीय निकायों में बैंक खाते में राशि उपलब्ध है एवं हितग्राहियों को आवंटित नहीं हो रही है, आयुक्त महोदय द्वारा स्वयं अथवा संचालनालय के अधिकारियों के माध्यम से समस्त निकायों से 23.11.2019 आगामी शनिवार को दूरभाष से चर्चा की जाएगी। आदेश में कहा है कि सभी आयुक्त/मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपने निकाय के बैंक खाते में उपलब्ध राशि का उपयोग 23.11.2019 से पहले करें, अन्यथा आयुक्त से दूरभाष पर चर्चा के लिए स्पष्टीकरण के साथ तैयार रहें।

error: Content is protected !!