प्रतियोगिता 10 से, आठ नामी हॉकी टीमों के बीच होंगे मुकाबले

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में जिला हॉकी संघ द्वारा अखिल भारतीय महात्मा गांधी कप हॉकी प्रतियोगिता 10 फरवरी से गांधी मैदान पर शुरु होगी। प्रतियोगिता में देश की सात और इटारसी की एक टीम शामिल होगी। पहली बार यह प्रतियोगिता लीग पद्धति पर हो रही है जिसमें दो पूलों में शामिल टीमें एकदूसरे से मुकाबला करेंगी। इस वर्ष यह प्रतियोगिता पूर्व अध्यक्ष सुरेश दुबे की स्मृति में आयोजित की जा रही है।
10 फरवरी से गांधी मैदान पर देश की दस टीमें एकदूसरे के खिलाफ अपना हुनर दिखाएंगी। आयोजन के लिए जिला हॉकी संघ और प्रतियोगिता आयोजन समिति की तैयारियां अंतिम दौर में है। इटारसी की टीम के खिलाड़ी गांधी मैदान तैयार करने में दिनरात एक कर रहे हैं।

ये टीमें आएंगी
प्रतियोगिता में इटारसी की एक स्थानीय टीम के अलावा सेंट्रल रेलवे मुंबई, गोरखा रेजीमेंट शिलोंंग, नासिक आर्टिलरी, अमृतसर एकादश, भोपाल एकादश, महाराष्ट्र पुलिस मुंबई और एनसीआर झांसी की टीमें आ रही हैं। प्रतियोगता समिति के सचिव एससी लाल ने बताया कि लीग पद्धति की इस प्रतियोगिता में देश की दिग्गज टीमों के बीच मुकाबले देखने को मिलेंगे।

दो पूल में रहेंगी टीम
प्रतियोगिता के लिए आठ टीमों के दो पूल बनाए गए हंै। पूल ए में इटारसी, शिलोंग, मुंबई और नासिक की टीमें शामिल हैं जबकि पूल बी में अमृतसर, महाराष्ट्र पुलिस मुंबई, भोपाल इलेवन और एनसीआर झांसी शामिल हैं।

ऐसे होंगे मुकाबले
प्रतियोगिता के पहले दिन 10 फरवरी को इटारसी और गोरखा रेजीमेंट शिलोंग के बीच मुकाबला होगा। 11 को रेलवे मुंबई और नासिक तथा अमृतसर इलेवन और महाराष्ट्र पुलिस मुंबई, 12 को शिलोंग और मुंबई, भोपाल और झांसी, 13 को इटारसी और नासिक, अमृतसर-भोपाल, महाराष्ट्र पुलिस-झांसी, 14 को नासिक-शिलोंग, झांसी-अमृतसर, 15 को इटारसी-मुंबई, भोपाल-महाराष्ट्र पुलिस के बीच लीग मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता में सेमीफाइनल मुकाबले 16 फरवरी को पूल ए की प्रथम और पूल बी की द्वितीय टीम के बीच तथा पूल ए की द्वितीय और पूल बी प्रथम टीम के बीच होंगे। फाइनल मुकाबला 17 फरवरी को होगा। विजेता टीम को 51 हजार रुपए और उपविजेता को 31 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

error: Content is protected !!