प्रशिक्षण कार्यशाला में दी जानकारी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी के द्वारा आज स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 पर नगर पालिका के सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 पर प्रशिक्षण कार्यशाला की गई। जिसमें नगर पालिका के समस्त वाहन चालक एवं हेलपरों को यह जानकारी दी गई थी आप सभी कचरा गाड़ियों में अलग अलग लेवे जैसे सूखा कचरा कागज पुष्टा पन्नी प्लास्टिक कांच लकड़ी के टुकड़े गीला कचरा जैसे पेड़ों की पत्तियां फल फ्रूट के छिलके किचन से निकला हुआ अपशिष्ट पदार्थ, जूठन राख गोवर चाय पत्ती आदि कचरा वाहन में अलग अलग ही लेवे। नीले कलर के डस्टबिन में सूखा कचरा, हरे कलर के डस्टबिन में गीला कचरा रखने के लिए नागरिकों को प्रेरित करें। कचरा लेते समय कचरा वाहन में भी अलग अलग ही लेवे एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के स्वच्छता नियमों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी। हेल्थ ऑफिसर एसके तिवारी एवं उपयंत्री आशीष देशभरतार। कमलकांत बड़गोत्री। जगदीश पटेल एवं समस्त वाहन चालक एवं हेल्पर मौजूद थे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला ने भी जनता से अपील की है कि आप सभी दो डस्टबिन का उपयोग करें । कचरा कचरा वाहन में अलग अलग ही देवें और स्वच्छता बनाए रखने में नगर पालिका परिषद इटारसी का सहयोग करें।

error: Content is protected !!