बनखेड़ी। उमरधा ग्राम में कांग्रेस को हिन्दुत्व विरोधी पार्टी बताते हुए 80 लोगों ने भाजपा ज्वाइन की है। लगभग 45 लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए है और बाकी सभी नये कार्यकर्ता हैं। सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं को तिलक और श्रीफल भेंटकर पार्टी की सदस्यता दिलाई । भाजपा ज्वाइन करने में डूमर ग्राम के सरपंच पंकज पटेल भी शामिल हैं। निभौरा के भूपेन्द्र सिंह पटेल ने मीडिया के समक्ष भाजपा ज्वाइन करने का कारण बताया कि कांग्रेस तुष्टीकरण की नीति मे इतनी डूब गई है कि वो हिन्दू हितों को नजर अंदाज कर रही है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है कि सत्ता में आने के बाद संघ की शाखाओं को बंद कराएंगे। दिग्विजय सिंह कह रहे हैं कि विवादित स्थल पर राममंदिर क्यो बनाना चाहते हैं ये हिन्दुवादी संगठन, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ मुस्लिम समाज के लोगों की मीटिंग लेते हुए कहा कि आप लोग वोटिंग तक धैर्य रखे बाद मे एक एक को देख लेंगे । इन कारणों से हमारा कांग्रेस से मोह भंग हो गया।
भाजपा ज्वाइन की
निभौरा से 16, करपा से 10, डूमर से 10, जमुनियारंधीर से 15, आमगांव से 5, सलैया से 10, अम्हौरा से 8 , जूनावानी से 6, कार्यकर्ताओं ने भाजपा ज्वाइन की है। ज्वाइन करने वालो मे भूपेन्द्र सिंह पटेल, चमनलाल पटेल, चम्पालाल दूबे , टीकाराम मिर्धा, बैनीसिंह आम्रवंशी, सतीश पटेल, ब्रजेन्द्र सिंह पटेल, शुभम पटेल, संजय पटेल, राजेश पटेल, ऋषभ पटेल, रविशंकर चौधरी, मुकेश चौधरी सहित बड़ी संख्या मे लोगों ने भाजपा ज्वाइन की है।