बच्चों को दें बेहतर शिक्षा, जिससे वह भारत का नाम रोशन करें- विस. अध्यक्ष

Post by: Manju Thakur

मदरसा संचालकों और हाफिजों का हुआ सम्मान
होशंगाबाद। विंध्याचल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी, शेखुल हिन्द एजुकेशनल और वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार शाम मदरसा संचालकों, हाफिजों और बच्चों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि डा. सीतासरण शर्मा ने कहा बच्चों को बेहतर शिक्षा दें जिससे वह देश-दुनिया में भारत का नाम रोकशन कर सकें। भारत निर्माण में अहम भूमिका निभा सकें। उन्होंने मुस्लिम समाज में शिक्षा स्तर ओर बेहर करने पर जोर डाला। उन्होंने कहा मदरसों में बच्चों को दीनी तालीम दी जाती है उन्हें इसके साथ दुनिया भी तालीम दी जाना चाहिए। उन्होंने मदरसा संचालकों और हाफिजों से कहा वह समाज को बेहतर बनाने में मेहनत कर रहें है। बधाई के पात्र हैं।
इस दौरान डॉ. अतुल सेठा ने कहा इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। धार्मिक गुरुओं का सम्मान कर हम उन्हें बेहतर काम करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। पियुष शर्मा ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम में मंच संचालन नसीम गनी ने किया। समिति के शादाब खान ने बताया मदरसा फैजुल उलूम सिवनी-मालवा के मोलाना अनवार, दारुल उलूम सिद्दिकिया मालाखेड़ी के मुफ्ती मोहम्मद अशरफ कासमी और तालिमुल कुरान मरदसा बालागंज के शाकिर आलिम का सम्मान किया गया। इसके अलावा 100 हाफिज और बच्चों का सम्मान भी मंच से किया गया। इस दौरान शफीक खान, शेख जावेद, अजहर खान, नईम राईन सहित सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!