परीक्षाओं हेतु उडनदस्ता प्रभारी नियुक्त

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। विश्वद्यालय के अंतर्गत बीए, बीएससी व बी कॉम की परीक्षाएं होशंगाबाद के शासकीय नर्मदा महाविद्यालय व शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय इटारसी में प्रारंभ हो गई है। उक्त परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए एवं स्थापित परीक्षा केन्द्रों पर प्रारंभ हुई परीक्षाओं पर नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण व अन्य संपूर्ण व्यवस्थाओं हेतु कलेक्टर अविनाश लवानिया ने उडऩ दस्ता दल प्रभारियों की नियुक्ति की है। कलेक्टर श्री लवानिया ने शासकीय नर्मदा महाविद्यालय की परीक्षाओं हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागी अधिकारी पुलिस एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को उडऩदस्ता दल में प्रभारी नियुक्त किया है। शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय इटारसी हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इटारसी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इटारसी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी केसला को उडऩदस्ता प्रभारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने सभी उडऩदस्ता दल के प्रभारी को निर्देशित किया है कि वे विश्वविद्यालय के दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे जिससे परीक्षाएं पारदर्शी रूप से सफल एवं सुचारू रूप से सम्पन्न हो सकें तथा परीक्षा केन्द्रों में अनुचित साधनों के प्रयोग पर अंकुश लग सकें।

error: Content is protected !!