बच्चों को परामर्श देंगे सायको सोशल काउंसलर्स

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। कोरोना महामारी एवं लाकडाउन के चलते अनेक परिवारों के बच्चों में भी मानसिक तनाव व्यग्रता आदि समस्याएं देखने में आ रही है। यदि किसी बच्चे में मानसिक तनाव जैसी कोई समस्या देखने में आ रही है, तो ऐसे बच्चों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने, उन्हें मानसिक तनाव से मुक्त करने और व्यग्रता आदि समस्याओं का सकारात्मक ढंग से हल करने के लिए प्रशिक्षित सायको सोशल परार्मशदाता से संपर्क किया जा सकता है।
सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास ने बताया है कि अभिभावक परामर्श प्राप्ति हेतु विपिन तिवारी सायको सोशल परामर्शदाता मां.नं. 9827279410, बाल संरक्षण अधिकारी आशु पटेल मो.नं. 6261127900 अथवा टोल फ्री चाइल्ड नंबर हेल्प लाइन 1098 से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!