बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश

Post by: Manju Thakur

इटारसी। जैन समाज की संस्कार पाठशाला के बच्चों ने आज समाज को स्वच्छता का संदेश देने का काम किया है। हर रविवार को जैन समाज के बच्चों की संस्कार पाठशाला लगती है जिसमें उनको जैन पद्धति के पूजा-पाठ, संस्कार के साथ समाजसेवा की भावना भी जागृत की जाती है। इसके साथ ही बच्चों को पाठशाला से बाहर मनोरंजन, पिकनिक आदि पर ले जाया जाता है। आज इटारसी सरोवर का भ्रमण था तो स्वच्छता का संदेश भी बच्चों के माध्यम से देने की योजना पर भी काम किया गया।
अपने हाथ में स्वच्छता का संदेश दे रहे ये बच्चे, स्वच्छता बनाए रखने का संदेश अपने घर से ही तैयार करके लाए थे। जैन समाज की संस्कार पाठशाला के ये बच्चे समाज के वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में समाज को संदेश देने निकले थे। पहली लाइन स्थित मंदिर से बच्चों ने रैली निकाली जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए इटारसी सरोवर पहुंची। बच्चों को प्रोत्साहित करने विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, स्वच्छता समिति के सभापति राकेश जाधव और जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य अधिवक्ता दीपक जैन सहित समाज के महिला एवं पुरुष भी इस स्वच्छता जागरुकता रैली में बच्चों के साथ मौजूद थे। रैली जयस्तंभ होकर तुलसी चौक होकर कमला नेहरु पार्क होकर इटारसी सरोवर पहुंची जहां बच्चों ने पिकनिक का आनंद उठाया। समाज के सदस्य अधिवक्ता दीपक जैन का कहना है कि बच्चे स्वच्छता संबंधी संदेश की पट्टिकाएं अपने घर से ही बनाकर लाए थे। उन्होंने कहा कि अच्छे कोटेशन को पुरस्कृत भी किया गया। बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ इस रैली के माध्यम से हम समाज को स्वच्छता का संदेश देने में सफल हुए हैं।

error: Content is protected !!