इटारसी। कॉन्वेंट स्कूल के पीछे स्थित कोचिंग संस्थान बालाजी टुटोरियल में पढऩे आए एक बालक की बाइक चोरी हो गई। घटना 5 मई की है, जिसकी शिकायत आज दर्ज की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कलमेशरा निवासी मेहरबान पिता करन सिंह का बेटा आनंद राजपूत 5 मई को सुबह गांव से कोचिंग पढऩे आया था। उसने सुबह करीब सवा सात बजे नीचे बाइक क्रमांक एमपी 05, एमई-1510 खड़ी कर ऊपर कोचिंग पढऩे चला गया। जब लौटकर देखा तो बाइक अपनी जगह पर नहीं थी। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने एक ग्रामीण को टक्कर मारकर घायल कर दिया है। उसके हाथ और पैर में चोट आयी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुबड़ाखेड़ी निवासी नवल पिता लखन लाल धुर्वे इटारसी से अपने घर कुबड़ाखेड़ी जा रहा था कि ट्रक क्रमांक जीजे 12, सीएम 1904 के चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। घटना कल रात करीब पौने बारह बजे नहर के पास की है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर ट्रक जब्त कर लिया है।