इटारसी। गुरुवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शहर की मुस्कान बालिका ग्रह मालवीयगंज में कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर बेटी बचाओं-बेटी पढाओं के अंतर्गत बालिकाओं के लिए डांस, गाने, स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में बालिका ग्रह की बालिकाओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया।
संस्था प्रमुख ऋतु राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि बालिकाओं के लिए समय समय पर संस्था में विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाती है। इसी क्रम में शुक्रवार को आयोजित प्रतियोगिताओं में भी बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर बालिकाओं को उपहार एवं स्वल्पाहार वितरित किया गया। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक अधिकारी रेखा मालवीय, आंगनबाडी कार्यकर्ता शायरा बानो, नगमा सहित बालिका ग्रह की मोना जानसन, रानी राजपूत उपस्थित रही।