इटारसी। बिजली चोरी की शिकायत पर कार्यवाही करने पहुंचे गुर्रा सबस्टेशन के जेई अरुण चंदेले एवं उनकी टीम पर एक किसान ने गेती से जानलेवा हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम धोखेड़ा में बिजली कंपनी के गुर्रा सब स्टेशन के जेई अरुण चंदेले बिजली चोरी पकड़ने गए थे। वही झड़प में किसान पूनम चौरे पिता रामहरक चौरे ने हमला कर दिया। जेई को खबर मिली थी कि धोखेड़ा में एक खेत मे चोरी की बिजली से पानी की मोटर चल रही है। जिसे जेई श्री चंदेले जप्त करने पहुंचे थे। घटना के बाद जेई मामले की शिकायत करने सिटी थाने पहुंचे। फ़िलहाल जेई श्री चंदेले को मेडिकल के लिए शासकीय अस्पताल लाया गया है