भगवान के चरणों में सौंपी स्टे आर्डर की कॉपी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। श्री द्वारिकाधीश मंदिर समिति के मामले में हाईकोर्ट से स्टे की कॉपी मिलने के बाद बुधवार की शाम को विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने श्री द्वारिकाधीश मंदिर में पहुंचकर भगवान के चरणों में कॉपी समर्पित की। उन्होंने कहा कि यह भगवान का ही प्रताप है कि आर्डर पहली ही पेशी में स्टे हो गया।
स्टे आर्डर की कॉपी समर्पित करने के बाद मीडिया से चर्चा में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि उन्होंने सार्वजनिक जीवन में 40 वर्ष बिताये हैं और उसमें से तीस वर्ष राजनीति में हुए हैं जो निष्कलंक, सम्मानित जीवन जीया है। एसडीएम हरेन्द्रनारायण ने झूठा आदेश बनाकर कलंक लगाने का प्रयास किया था, उसमें सारी बातें झूठी हैं। कोर्ट ने उनको नोटिस दिया है जो उनके स्वयं के नाम से है और पद बाद में है, जबकि अन्य अधिकारियों को नोटिस पदनाम से है। उन्होंने कहा कि भगवान द्वारिकाधीश ने पर्दाफाश कर दिया है, इसलिए हमने भगवान के श्रीचरणों में आकर स्टे आर्डर की कॉपी सौंपी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!