इटारसी। भाजपा के पुत्र पुरूष एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्मृति दिवस २३ जून मंगलवार को श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लक्कडग़ंज में मनाया। मंगलवार को उनकी ६७ वें पुण्य तिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई। आज के दिन डॉ. मुखर्जी की कश्मीर में संदेहास्पद मृत्यु हुई थी।
श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लक्कडग़ंज इटारसी में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी को बलिदान दिवसपर विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर भाजपा के कार्यकर्ता प्रमोद पगारे, देवेंद्र पटैल, सुनील दुबे (शिक्षक), अमित मौर्य, कमल मालवीय, बंशीधर शर्मा, गोपाल नामदेव, सत्येंद्र पांडे, महेंद्र पचौरी, पीयूष पांडे उपस्थित थे।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता प्रमोद पगारे ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान भारत हमेशा याद रखेगा। पगारे ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया है। जिसमें कश्मीर से धारा ३७० हटाई है एवं दो झंडे की जगह केवल एक राष्ट्रध्वज को स्वीकार किया गया है।
कुशल संगठक थे मुखर्जी
वार्ड २० गुप्ता निवास मालवीय गंज मेंं बूथ क्रमांक १९७,१९८,१९९ पर डॉ. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया। इस अवसर पर पंकज चौरे ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कुशल संगठन, प्रखर वक्ता, प्रखर राष्ट्रवादी एवं अनुभवी राजनीतिक थे। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने कहा कि कश्मीर की समस्या समाधान करने कश्मीर और वहीं उनकी रहस्यमय तरीके से मृत्यु हो गई। इस अवसर पर महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, पिछला वर्ग मोर्चा के नगर अध्यक्ष दिलीप पटेल, भाजपा नेता रंजीत चावला, व्यापारी प्रकोष्ठ से गोविंद बांगड़, राजेश सोनी, गौरी शंकर पटेल, आशीष मालवीय, अमित गुप्ता, गुड्डू सोनी, ओम प्रकाश उईके, प्रशांत राजपूत, अभिषेक गुप्ता, पारस तिवारी आदि उपस्थित थे।
मुखर्जी का स्मरण किया
भारतीय जनता पार्टी के पितृपुरुष डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर विभिन्न स्थानों पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुण्य स्मरण किया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक अग्रवाल, संदेश पुरोहित, दीपक बस्तवार, पार्षद यज्ञदत्त गौर, शैलेंद्र दीक्षित, जोगिंदर सिंह, यतीश बस्तवार, अभिनव शर्मा मौजूद रहे। पार्टी के कार्यकर्ता आशुतोष शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान मास्क का वितरण किया।
केसला में मना बलिदान दिवस
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस पर केसला में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता राजो मालवीय ने संबोधित किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल, मंडल प्रभारी शैलेंद्र दीक्षित, प्रमेश मालवीय, मंडल महामंत्री सुशील बरकड़े, अजय बाजपाई, डॉक्टर रामकिशोर यादव, कन्हैया सराठे, अमित यादव, हरीश श्रीवास, सुरेश मालवीय, विजय यादव, अंकित खंडेलवाल, जगदीश बावरिया, शानू राठौर, श्रीमती रीता ठाकुर, योगीराज पटेल, दिनेश महतो सहित कई भाजपा नेताओं ने सहभागिता की। वीडियो काफ्रेंसिंग के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।