मंडी टैक्स चोरी पर पांच गुना शुल्क वसूला

Post by: Rohit Nage

Diwali holiday will remain for six days in agricultural produce market

इटारसी। कृषि उपज मंडी (Agricultural Produce Market) की टीम ने एसडीएम (SDM) और मंडी में भारसाधक अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi) के नेतृत्व में होशंगाबाद (Hoshangabad) से इटारसी (Itarsi) के बीच हाईवे (Highway) पर एक वाहन पर मंडी शुल्क के अपवंचन पर अवैध परिवहन की कार्रवाई करते हुए मंडी शुल्क सहित पांच गुना राशि वसूल की है।कृषि उपज मंडी की ओर से दी गई जानकारी में बताया है कि एसडीएम सह भार साधक अधिकारी कृषि उपज मंडी इटारसी मदन सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में नायब तहसीलदार इटारसी विनय प्रकाश ठाकुर, सचिव कृषि उपज मंडी समिति इटारसी राजेश मिश्रा एवं मंडी निरीक्षक केसी बामलिया, गौतम सिंह रघुवंशी, अनमोल ठाकुर ने नेशनल हाईवे 69 होशंगाबाद-इटारसी पर जांच के दौरान मंडी शुल्क अपवंचन के उद्देश्य से अवैध परिवहन करते हुए वाहन क्रमांक एमपी 09, एचएफ 1857 का प्रकरण बनाया और 5 गुना मंडी शुल्क समेत कुल 25321 रुपए की राशि वसूली की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!