मजदूर संघ ने श्रमिक यात्रियों को दिया खाना-पानी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की सभी पांचों शाखाओं ने मंडल सचिव आरके यादव एवं मंडल कोषाध्यक्ष भूमेश माथुर के नेतृत्व में, आज रविवार की शाम 6 बजे प्लेटफार्म एक पर श्रमिक एक्सप्रेस से आएकरीब 1200 मजदूर यात्रियों को संघ की ओर से भोजन एवं पानी के पैकेट दिये।
प्रवक्ता जगदीश जुनानिया ने बताया कि सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष आरपी भटनागर की मंशा अनुरूप लॉक डाउन के अंतर्गत इटारसी संघ की सभी शाखाओं ने शुरू से ही कर्मचारी के हित एवं जनकल्याण दिहाड़ी मजदूरों की सहायता के लिए, खाने के लिए राशन किट बांटी जिसमें की आटा, दाल, चावल, तेल, नमक, हल्दी, मिर्ची, धनिया, नमक, पेस्ट, डिटर्जन, एवं नहाने का साबुन था। स्टेशन पर समस्त कर्मचारियों के लिए चाय का वितरण निरंतर चला। साथ ही एसी लोको शेड व डीजल शेड में मास्क वितरित किये। इटारसी लॉबी में स्वचालित सेनेटाइसर मशीन दी। लॉक डाउन के अंतिम चरण में आज सभी शाखाओं के अध्यक्ष सचिव सहित समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। जिसमें सरताज हुसैन, भगवती वर्मा, कुंदन आगलावे, अनिल गुप्ता, अशोक दुबे, संजय कैचे, वकील सिंह, अमरेश सिंह, संतोष चतुर्वेदी, अभिमन्यु सिंह, अर्जुन अटवार, संतोष दुबे, वेलमुरूगन, हनीफ खान, रामबाबू, नूतन पवार, श्याम कुमार,हेमराज सिसोदिया, निर्मल, अमरेश कुमार, कन्हैया लाल, धनराज सिसोदिया, पुरुषोत्तम सैनी, हीरामन चौधरी, शंकरराव, संजय कुमार, शक्ति शरण, सतीश राठौर, सचिन यादव, संदीप सराठे, महेंद्र शाक्य, मयंक, अमित सिंह, महेश पटेल, मनीष उमरिया, धर्मेंद्र सिंह, एस एस मीना, भूषण कनौजिया, शुभम, मनोज कलोसिया, विकास सिंह, सौरव गुप्ता, देवेंद्र कुशवाहा, हनीफ, दीपेंद्र, राजेश सूर्यवंशी, केसी गुप्ता, सुनील कुमार, धर्मेंद्र मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!