मतदाता जागरुकता की शपथ ग्रहण करायी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। वर्धमान कालेज परिसर में बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत अनिवार्य मतदान करने का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रशांत जैन ने किया।
वर्धमान कालेज में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर कालेज के डायरेक्टर प्रशांत जैन ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस विशाल लोकतंत्र में सरकार चुनने का अधिकार प्राप्त है। वर्तमान समय में चल रहे लोकतंत्र के महापर्व पर हम सभी का यह कत्र्तव्य है कि हम स्वयं भी मतदान करें तथा अपने आसपास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. पवन कुमार पाटिल ने विद्यार्थियों को निर्भीक तथा निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलवायी। उन्होंने प्रथम बार मतदान करने वाले विद्यार्थियों को लोकतंत्र के इस महापर्व पर पूर्ण सोच विचार कर मतदान करने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभागाध्यक्ष श्यामसिंह राजपूत ने किया। कम्प्यूटर विभाग प्रमुख दीपक आर्य, नितिन भारद्वाज, रोहित रघुवंशी, निधि जोशी, विकास दुबे, संजीव कुमार, मुकेश मालवीय, मनीष बाथरी, गौरव दीक्षित एवं आईटीआई प्राचार्य नीलेश बरबड़े, राजकिशोर पटैल, प्रदीप अहिरवार, दीपक शर्मा एवं दिनेश बनेटिया सहित महाविद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे। आभार महाविद्यालय निदेशक आशीष जैन ने माना।

error: Content is protected !!