इटारसी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल का प्रबंधन चिंता में है। यह चिंता इसलिए है कि शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या तो बढ़ रही है। लेकिन, उनका स्टाफ कम हो रहा है।
दरअसल सरकारी अस्पताल के सात सदस्य होम कोरोन्टाइन किये गये हैं। इनमें तीन नर्स, दो आया, एक स्वीपर और एक डॉक्टर को होम कोरेन्टाइन किया गया है। वैसे ही स्टाफ की कमी से जूझ रहे अस्पताल में सात सदस्य कम होने से निश्चित तौर पर काम प्रभावित होगा। वह भी ऐसे वक्त जब कोरोना पॉजिटिव के इलाज के लिए इटारसी अस्पताल में ही कोविड केयर सेंटर बनाया गया है।
शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी ने बताया कि अब यहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार होगा। कल मिले दो पॉजिटिव में से एक कल ही यहां भर्ती कर ली गई थी तो आज जो तीन पॉजिटिव मिले हैं, उनका उपचार भी यहीं होगा। इनमें से एक को कल ही हालत बिगडऩे पर भर्ती कर लिया था। उन्होंने भी अस्पताल में स्टाफ कम होने पर चिंता जतायी है।