इटारसी। इच्छापूर्ति गणेश युवा मंडल द्वारा 15वे वर्ष में लाल बाग़ के राजा की विशाल महाआरती, विशाल भंडारा एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, के.के. साहे समाजसेवी, पूर्व सहकारिता मंत्री, विधायक नरेला, विश्वास सारंग, अध्यक्ष तैराकी मध्यप्रदेश संघ पीयूष शर्मा, सभापति नपा जसबीर छाबड़ा, समाजसेवी दीपक अठोत्रा उपस्थित हुए। इस मौके पर इच्छापूर्ति गणेश युवा मंडल अध्यक्ष सन्नी छाबड़ा सहित सभी सदस्य उपस्थित थे