बनखेड़ी।आज सलामिया चिश्तिया इस्लामी मदरसा में मुस्लिम समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य नवीन सदर (अध्यक्ष) की नियुक्ति करना था। बैठक की अध्यक्षता हाजी छत्ते खान ने की। सर्व सम्मति से मोहम्मद सोहराब को मुस्लिम समाज का सदर चुना गया। सदर का कार्यकाल 3 वर्ष के लिए रहेगा। ज्ञात हो कि पूर्व सदर जाकिर खान के इस्तीफा देने के कारण करीब एक माह से सदर का पद रिक्त था जिसे आज मोहम्मद सोहराब को चुनकर भर दिया है। इस दौरान समाज के सभी बंधुओं ने गले मिलकर नवनियुक्त सदर को मुबारकबाद दी। इस मौके पर नवनियुक्त सदर मोहम्मद सोहराब का कहना है कि मेरा सबसे प्राथमिक काम समाज के हर व्यक्ति को साथ लेकर एकजुटता से चलना होगा। समाज के विकास एवं उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस दौरान हाजी मकबूल अहमद, जाकिर खान, हमीदबेग मिर्जा, अबरार अहमद, रहीम खान, अनवर खान, शमशेर खान, अजीत खान, राजू मिर्जा, मुन्ना खान फ्रूट वाले, रफीक खान, गोलू मिर्जा सहित अनेक सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। वहीँ आज मोहम्मद सदर खान का हिन्दु समाज के लोगों ने भी निवास पर पहुंचकर सम्मान किया और बधाई दी। इस अवसर पर राजकुमार शर्मा, हरिशंकर राकेश, करिया सोनी, दिलीप साहू, धर्मेन्द्र चौकसे, राजीव जैन, चन्द्रभान गढवाल, जिनेन्द्र जैन सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे।