राजपूत समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 9 को

इटारसी। जय राजपूत समाज सेवा समिति के तत्वावधान में राजपूत समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह सूरज गंज स्थित सरला मंगल भवन में रविवार 9 जून को शाम 4 बजे से होगा।
समाज के सचिव संजय सिंह राजपूत ने बताया कि व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का एक महत्वपूर्ण स्थान है अत: अपने जीवन की ऊंचाइयों को छूने के लिए हमें शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करनी होगी जिससे हम अपने माता पिता एवं गुरुजनों तथा देश का नाम रोशन कर सकें। सम्मान समारोह में इस वर्ष 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने हेतु आवेदन बुलाए गए थे। सम्मान समारोह में छात्रों के उत्साहवर्धन व कैरियर गाइडेंस के लिए अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल गुरु भोपाल से चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश सिंह राजपूत उपस्थित रहेंगे ।
समारोह में रुद्रांश सिंह पुत्र अमलेश सिंह होशंगाबाद 96 प्रतिशत, पलक पुत्री ओम प्रकाश सिंह ग्राम भीलाखेड़ी 94.8 प्रतिशत, खुशी पुत्री अजीत सिंह राजपूत बानापुरा 94.6 प्रतिशत, अभिषेक सिंह पुत्र विनय सिंह होशंगाबाद 91.2 प्रतिशत, देवराज सिंह पुत्र श्याम सिंह होशंगाबाद 91 प्रतिशत, आस्था पुत्री राजेश राजपूत ग्राम पतलई 90.3 प्रतिशत, श्वेता सिंह पुत्री बीएस गौर इटारसी 85 प्रतिशत, शिवजीत सिंह पुत्र श्रवण सिंह पिपरिया 84 प्रतिशत, उमंग चौहान पुत्र गब्बर सिंह चौहान इटारसी 72.8 प्रतिशत, कक्षा 12 वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण प्रतिभावान होनहार छात्र एवं छात्राओं में पृथ्वी सिंह ठाकुर पुत्र प्रताप सिंह बुरहानपुर 96 प्रतिशत, कनु सिंह पुत्री स्व. राजबहादुर सिंह इटारसी 93 प्रतिशत, नेहा पुत्री राम सिया राजपूत पिपरिया 89.6 प्रतिशत, प्रियंका पुत्री चैन सिंह पिपरिया 87.8 प्रतिशत, सुरुचि ठाकुर पुत्री स्व. बहादुर सिंह भोपाल 87.2 प्रतिशत, कलश पुत्री ओम प्रकाश सिंह ग्राम भीलाखेड़ी 84.6 प्रतिशत, अदिति पुत्री विशंकर राजपूत होशंगाबाद 83.2 प्रतिशत, शाश्वत पुत्र दिनेश सिंह चौहान होशंगाबाद 82 प्रतिशत, प्रवर पुत्र गोविंद सिंह पचमढ़ी 82 प्रतिशत, वैभव सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह इटारसी 81 प्रतिशत, लखन सिंह पुत्र स्व. बलदेव सिंह ग्राम मेहरागांव 77.6 प्रतिशत, वैष्णवी पुत्री गजेंद्र सिंह इटारसी 73.6 प्रतिशत, विशाल सिंह पुत्र शैलेंद्र सिंह ग्राम सिराली जिला हरदा 72.2 प्रतिशत।
समारोह में अपनी उम्र 100 साल से ज्यादा वाले जिन शतायु बुजुर्गों एवं समाज सेवा शिक्षा साहित्य खेल कला आदि के क्षेत्रों में भी विशेष योगदान देने वालों का सम्मान किया जाएगा उनमें 101 वर्ष के गुलाब सिंह ग्राम लोहारिया कलॉ, 100 वर्ष के मंगल सिंह बैस ग्राम लोहारिया कलॉ। पुलिस एवं जन सेवा में सम्मान में नितिन सिंह चौहान पिता गणेश चौहान इटारसी।
समाज सेविकाओं में प्राचार्य संध्या राजपूत पत्नी रवि राजपूत राणा होशंगाबाद, राखी राजपूत पत्नी प्रशांत सिंह राजपूत गाडरवारा, रितु राजपूत संचालिका मुस्कान गृह इटारसी, हेमा राजपूत पुत्री विजय सिंह राजपूत ग्राम डोलरिया, शिक्षिका श्रीमती अनीता राठौड़ पत्नी स्वर्गीय नरेंद्र सिंह इटारसी, श्रीमती सुचिता चौहान पत्नी अमलेश सिंह चौहान होशंगाबाद, श्रीमती प्रीति सिंह पत्नी दिनेश सिंह होशंगाबाद, नेशनल कबड्डी खिलाड़ी विजय सिंह राजपूत टिमरनी तथा नेशनल हाकी खिलाड़ी का सम्मान में दीप सिंह राजपूत इटारसी, कला के क्षेत्र में कर्मवीर सिंह राजपूत डोलरिया, रिशपाल सिंह राजपूत डोलरिया, संजीव राजपूत इटारसी, हरनाम सिंह राजपूत परसवाड़ा, वरिष्ठ समाजसेवियों में प्रेम सिंह सोलंकी होशंगाबाद, उमेश सिंह बैस होशंगाबाद, श्रीमती जागृति उमेश सिंह बैस होशंगाबाद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी करण सिंह तोमर, पूर्व इटारसी मंडी अध्यक्ष विक्रम सिंह तोमर, समाज सेवा के क्षेत्र में नायब तहसीलदार बैतूल नरेश सिंह राजपूत निवासी ग्राम डोलरिया, रवि राजपूत होशंगाबाद, लखन सिंह बैस इटारसी, साहित्यकार विनोद सिंह कुशवाहा इटारसी, आईटीआई प्राचार्य ठाकुर प्रशांत सिंह राजपूत गाडरवारा, योगाचार्य राकेश सिंह चौहान होशंगाबाद, शिक्षक देवेश सिंह तोमर पिपरिया, पूर्व पार्षद उदय सिंह राजपूत पिपरिया, शिक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह पिपरिया, पत्रकार रणवीर सिंह राठौर पिपरिया, गौ सेवक गंभीर सिंह राजपूत होशंगाबाद, रक्तदाता नमन ठाकुर पिपरिया, अजय सिंह राजपूत सोहागपुर, रक्तदाता शशांक राजपूत इटारसी आदि का सम्मान किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!