इटारसी। हिंदी राजभाषा पखवाड़ा के तहत आयुध निर्माणी में कवि सम्मेलन आयोजित किया। इस अवसर पर राजभाषा अधिकारी श्रीमती दमयंती सैनी, सहित रेल कर्मी, विद्युत लोको शेड से राजू यादव, आकाश, घनश्याम, जगदीश जुनानिया, जीवन घावरी, दर्शन गढ़वाल ने अपनी कवितायें प्रस्तुत की। इसके अलावा डीजल शेड से कु. शविना, ललिता, हर्षना व शाहरूख खान सहित ऑर्डनेंस फेक्ट्री के युवाओं ने भी कवितायें सुनाई।