होशंगाबाद। नगर पालिका परिषद होशंगाबाद द्वारा आयोजित संत शिरोमणी श्री रामजीबाबा मेला में मेला रंगमंच पर प्रतिदिन सांयकाल होने वाले कार्यक्रम हो रहे हैं। शनिवार 23 फरवरी को यहां मां के बेटे जागरण समिति इटारसी द्वारा देवी जागरण का आयोजन किया जाएगा।
मेले में 24 फरवरी रविवार को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, 25 को आलाप ग्रुप इटारसी द्वारा देश भक्ति आधारित कार्यक्रम, 26 को बाली ठाकरे, रिजा खान जबलपुर द्वारा देवी जागरण, 27 को मुंबई के कव्वाल हमसर हयात निजामी एवं अतर हियाज निजामी का कार्यक्रम और 28 फरवरी को रिलाइंजज म्यूजीकल ग्रुप भोपाल द्वारा देश भक्ति आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी।
नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, मेला प्रभारी कार्यालय अधीक्षक प्रशांत जैन ने बताया कि 26 फरवरी को संत शिरमणी श्री रामजी बाबा की डाक टिकट का विमोचन किया जाएगा। 24 फरवरी रविवार को बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता एनएमभी कालेज ग्राउंड में सुबह 11 बजे से तथा 26 को नौका दौड़ प्रतियोगिता पर्यटन घाट पर सुबह11 बजे और 27 फरवरी को दंगल प्रतियोगिता स्थान एसएनजी स्टेडिम में 11 बजे से होगी।
आकर्षण का केन्द्र श्रद्धांजलि गैलरी
नगर पालिका अध्यक्ष डॉ अखिलेश खंडेलवाल, पार्षद सभापति अजय रतनानी ने बताय़ा पुलवामा हमले में शहीद हुये हमारे अमर वीर जवानों को नागरिक भी गैलरी में आकर श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। इस वर्ष का मेला पुलवामा आतंकी हमले में शहीद अमर जवानों को समर्पित किया गया है।