बनखेड़ी। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने जिलाधीश के नाम बनखेड़ी तहसीलदार को माँग पत्र सौंपा। पत्र में उल्लेख किया गया कि 6 जून 2017 को मंदसौर में पुलिस की हिंसक कार्रवाई में 6 किसान शहीद हो गए थे एवं उससे पहले भी अलग राज्य में विभिन्न सरकारों के समय आंदोलनों में अन्य किसान शहीद हुए हैं। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ प्रत्येक वर्ष 6 जून को शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए किसान शहीद दिवस के तौर पर मनाता है। सरकार द्वारा किसानों की प्रमुख मांगों को मान लेना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हमारी प्रमुख मांग हैं स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार किसानों को फसलों का एसपी दिया जाए, देश के संपूर्ण किसानों को कर्ज मुक्त किया जाए, समर्थन मूल्य पर की गई खरीदी धान एवं चना का भुगतान तत्काल किया जाए, मूंग की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने की तत्काल व्यवस्था की जाए, खरीफ की फसल हेतु जो लाइन खराब हैं उनका मेंटेनेंस कराया जाए, धान की फसल हेतु सहकारी समिति के माध्यम से एसटी लोन डीएपी यूरिया उपलब्ध कराया जाए। इन प्रमुख मांगों को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष विकास स्वामी ने मांग पत्र में निकली तहसीलदार को सौंपा।