इटारसी। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर होशंगाबाद जिले की रेत खदानों में पोकलेन एवं जेसीबी मशीनों को राजसात करने को कहा है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. शर्मा के निज सचिव मिलिंद रोंघे के हस्ताक्षर से जारी पत्र में लिखा है कि रेत खदानों में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के आदेश बाद भी रेत उत्खनन में पोकलेन एवं जेसीबी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। कृपया विगत तीन माह में होशंगाबाद जिले की रेत खदानों एवं अवैध रेत उत्खनन में उपयोग की जा रही पोकलेन एवं जेसीबी मशीनों की जानकारी दें। पत्र में कहा गया है कि जिले की रेत उत्खनन में लगी पोकलेन एवं जेसीबी मशीनों को जब्त कर राजसात किया जाए ताकि अवैध रेत उत्खनन पर अंकुश लगाया जा सके।