इटारसी। एसडीएम के नेतृत्व में अवैध रेत परिवहन में लगे दो डंपर आज ओवरब्रिज तिराहे से पकड़े गये हैं। दोनों डंपर को पुलिस के सुपुर्द कर सूखा सरोवर मैदान पुरानी इटारसी में खड़ा कराया है।
एसडीएम सतीश राय (SDM ITARSI) ने बताया कि दो डंपर (DUMPER) पकड़े हैं। नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर ने बताया कि इनके पास रॉयल्टी तो है, लेकिन इनमें क्षमता से अधिक रेत भरी होने से ओवरलोड होने के कारण पकड़ा गया है।