इटारसी। कोरोना को परास्त कर इटारसी नगर के 3 कोरोना संक्रमित मरीज अपने घर लौट आए हंै। कोविड केयर सेन्टर पवारखेडा से गत रात्रि तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्जार्च कर दिया गया। उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारेन्टाईन किया गया है। तीनों मरीजो का सार्थक एप के माध्यम से उनकी स्वास्थ संबंधी नियमित मॉनीटरिंग की जाएगी। चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा तीनों मरीजो के स्वस्थ होने पर उनका स्वागत किया एवं आवश्यक सावधानी रखने की सलाह दी गई।
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु बेहतर व्यवस्थाएं एवं प्रबंध किए गए हैं तथा जिले कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से कोरोना संक्रमित मरीजों का सफल उपचार सुनिश्चित किया जा रहा है। परिणामस्वरूप कोरोना संक्रमित मरीज शीघ्र स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं। होशंगाबाद जिले के लिए सुखद खबर है कि जिले के कोरोना संक्रमित मरीज शीघ्र स्वस्थ हो रहे हंै। अभी तक 22 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं।