होशंगाबाद। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को आज प्रातः 6:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पवारखेड़ा के पास होशंगाबाद इटारसी रोड पर एक सिलेटी वैगन आर क्रमांक एमपी 05 सीए 9982 मे एक खाकी वर्दी पहने व्यक्ति वाहनों के चालकों को डरा धमका कर अवैध वसूली कर रहा है पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी देहात आशीष पवार को तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए थाना प्रभारी देहात में तत्काल अपनी एक टीम रवाना की जिसने पवारखेड़ा के पास सलेटी वैगन आर क्रमांक एमपी 05 सीए 9982 को रोका तो उसमें होमगार्ड सैनिक नरेश शर्मा आत्मा ठाकुर प्रसाद शर्मा उम्र 52 साल निवासी रसूलिया मिला जिसका अन्य साथी वहां से पहले ही भाग चुका था देहात पुलिस ने चालक देवी सिंह की रिपोर्ट पर सैनिक नरेश शर्मा तथा उसके साथ एक अज्ञात साथी के खिलाफ धारा 294, 384, 34 भारतीय दंड विधान का प्रकरण पंजीबद्ध किया तथा सैनिक नरेश शर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वैगनआर कार तथा ₹530 जप्त किए नरेश शर्मा के अज्ञात साथी की तलाश सरगर्मी से जारी है सैनिक नरेश शर्मा को आज न्यायालय में पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट के पालन में सैनिक नरेश शर्मा को जेल भेज दिया गया है।