इटारसी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने आज कुछ जरूरतमंदों को उनके उपयोग की सामग्री भेंट की है। इसमें सिलाई मशीन, व्हीलचेयर, सायकिल और वाद्ययंत्र शामिल हैं।
आज सुबह विधानसभा अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने अपने कार्यालय से नाला मोहल्ला भगत सिंह नगर के अमन शाह पिता नबी शाह को व्हीलचेयर प्रदान की। नयी व्हीलचेयर पाकर बच्चा काफी खुश हो गया। उसने अपने चेहरे के भाव से प्रसन्नता जाहिर की है। इसी तरह से प्रियंका विनोदिया पिता राजकुमार विनोदिया निवासी आसफाबाद को उनके रोजगार के लिए सिलाई मशीन प्रदान की है। छात्रा पूजा पिता राधेश्याम तिलोटिया ग्राम मेहरागांव को सायकिल और कहार मंडल पुरानी इटारसी को वाद्ययंत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर कहार मंडल पुरानी इटारसी की मुन्नीबाई कहार, सुशीला कहार, ममता, वर्षा, अनुराधा कहार, रेखा, भगवती, मीरा, पार्वती, सौम्या, शिखा कहार, सरस्वती कहार सहित अन्य लोग मौजूद थे।