इटारसी। शनिवार को संपूर्ण शहर को चार घंटे बिजली नहीं मिलेगी। पथरोटा से इटारसी आने वाली 33 केवी लाइन पर मेंटेनेंस कार्य के चलते सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक संपूर्ण शहर की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जेई वैभव मिश्रा ने बताया कि शनिवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक संपूर्ण शहर की बिजली बंद रहेगी। इस दौरान पथरोटा से इटारसी आने वाली 33 केवी लाइन का सनखेड़ा नाका के पास मेंटेनेंस किया जाएगा। यहां 33 केवी के तार काफी नीचे तक लटक गए हैं, जिनको ऊपर किया जाएगा। इसी तरह से सोनासांवरी नाका क्षेत्र में भी बूढ़ी माता मंदिर सब स्टेशन तक जाने वाले 33 केवी लाइन पर विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा।